दुमका: शिवांगी कुमारी कहती है कि आज हमारे समाज बेटे और बेटियों को बराबर का दर्जा दिया जा रहा है फिर भी लोग जहाँ सम्पति की बात आतीं है तो बेटे और बेटियों में फर्क करते हैं आखिर ऐसा क्यों?वे कहती हैं कि जिस तरह से माता-पिता पर बच्चों का सामान अधिकार होता ठीक उसी तरह से माता-पिता के सम्पति पर भी सामान अधिकार होना चाहिए.
