दुमका: शैलेन्द्र शिन्हा ने सुनीता हसदा जी से बातचीत की जिसमे वे झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि संस्थाल समाज में महिलाओं को सम्पति पर अधिकार नही मिलता है.न ही पैतृक सम्पति में और न ही पति के सम्पति में वे कहती हैं कि जीनमहिलाओं की सिर्फ बेटियां होती हैं उन्हें डायन करार देकर यहाँ तक कि उनके पति की सम्पति को भी हड़प लेते हैं.
