जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आज मुख्य मंत्री के तीन दिवसिये दौरे का आखरी दिन है।आज मुख्य मंत्री उपराजधानी में भव्य विकास द्वारा आयोजित बायक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और दुमका के ग्रामीणो को समान बाटेंगे और आज रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्य मंत्री ने कल सिकारीपाडा के खिलाडियो के बीच कहा की प्रतिभाव खिलाडियो को सीधी नौकरी दी जाएगी और खिलाडियो का मनोबल बढाया जाएगा साथ ही फ़ेलिन से पीड़ित परिवारो को हर तरह की सहायता की जाएगी।
