जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड सरकार द्वारा स्थापित मध्य विधालय एवं विश्व विधालय में दो दो समितिया कार्य कर रही है। एक ग्राम शिक्षा समिति और दूसरा विधालय प्रमंडल समिति इस समिति का गठन शिक्षा अधिकार अधिनियम के पश्च्यात हुवा है। और ग्राम शिक्षा समिति का गठन 5वर्ष पूर्व से हुवा है। इस पर कई विवाद उत्पन्न होते है।उत्कार्मित मध्य विधालय में 90 हजार रुपये मर्मती कार्य के लिए प्राप्त हुवे थे लेकिन विधालय के प्रधानाध्यापक सुखदेव महतो द्वारा पर्निवान समिति के सदस्यो का घोर अपेक्षा किया जाता रहा है।इस विषय पर जागेश्वर महतो ने शिक्षा मंत्री को आवेदन दिए थे
