जिला धनबाद ,प्रखंड बाघमारा से राधू राय झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचायत चुनाव पे कहते है की मै कुछ भी कर सकती हु मोबाइल वाणी का प्रसारण धारावाहिक का असर वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देखा जा रहा है। वर्तमान में महिलाये हर पद पे चुनाव लड़ रही है। यानी कुछ कर भी लेने की ठानी है। महिलाओ में काफी बदलाव देखे जा रहे है। महिलाओ की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ी है। प्रसव के बाद महिलाओ में अक्सर तनावग्रस्त और चिडचिडापन होना स्वाभाविक है, स्वतंत्र जिंदगी में बच्चे की ज़िम्मेदारी आ जाती है।