दुमका,रामगढ से मनिशरण मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है आबंटन के आभाव में मनरेगा मजदूरो को वेतन नहीं मिल पाया है दुर्गा पूजा तो फांकाकशी में बिता ही है अगर अभी वेतन नहीं मिलता है तो दीपावली भी रुखा-सुखा बीतेगा अत:विभागीय अधिकारीऔर रोजगार सेवको का कहना है की आबण्टन आ गया है जल ही मजदूरो को वेतन भुगतान हो जायेगा।
