हजारीबाग से सुजीत कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सरकार प्रतेयेक प्रखंड में एक कोल्ड स्टोर का निर्माण करवाए क्योकि जब अनाज और सब्जिया प्राप्यत मात्र में नहीं बीक्री हो पति है तो वैसी परिस्थिती में वे सड़ने लगाती है अत: किसानो का काफी नुकसान होता है इस पर धयान देने की जरुरत है।