गिरिडीह से राजेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिरिडीह में आये दिन जाम कि समस्या से परेशान रहते खासकर जब तब मधुपुर से सवारी गाड़ी आती है और लोग अपने गाड़िया पार्किंग स्थल पर न रखकर सड़क किनारे रखते है जिला प्रशासन लाख कोशिश कर रही है कि लोगो को जाम कि समस्या से निजत दिलाये पर जाम कि समस्या जस कि तस बनी हुई है.
