जिला सराएकेला,खरसावा से अख्तर हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी की माध्यम से बताते है की 21अक्टूबर को पिरूलडीह में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।21अक्टूबर1982में गोलीकांड हुई थी जिसमे सजित महतो और धनंजय महतो नामक दो व्यक्ति की मौत हुई थी इस मौके पर फुटबोल मैच का आयोजन किया जाता है.