जिला दुमका से शलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सुचना अधिकार अधिनियम का उलंघन किया जा रहा है।जब भी किसी चीज की जानकारी मांगी जाती है तो वो नही दिया जाता है। जैसे - छात्रवृति, कितना साइकिल वितरण किया गया, रसोइयो को कितना मान देय मिला है। सुनवाई के दिन पुरे पुरे दिन बिठा के नही बुलाया जाता है।
