जिला दुमका से मर्सलिन हासदा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने कालेज के बारे में कुछ कहना चाहती हैं कि कालेज का सेसन बहुत लेट हो गया है जिसके कारण विद्यार्थी घर में युही बैठे रहते हैं। रिसल्ट के बाद एडमिशन भी नहीं हो रहा और क्लास भी लेट हो जायगा।