जेएम् रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की बोकारो मे मनरेगा की स्थिती ठीक नहीं बोकारो में 9 प्रखंड है,इन प्रखंडो में 1 लाख 61 हजार 577 मजदूरो का निबंधन किया गया.जिसमे से कुछ प्रखंडो का सर्वे करने पे पाया गया की इन मजदूरो का जॉब कार्ड तो निर्गत किया गया अहि पर इन्हें कम नहीं मिला है ऐसा नहीं है की मनरेगा के तहत तालाब या कुवां खुदाई का कार्य नहीं हुआ है,पर जो भी कार्य हुआ है उनमे मशीनो का प्रयोग किया जा रहा है इसकी शिकायत मनरेगा मजदूरो ने नए उपायुक्त से की अत:सरकार से निवेदन किया जा रहा है की मनरेगा योजना को मशीनी योजना न बनाया जाये।