गिरिडीह से राजेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की आजकल युवाओ में मोबाइल का ज्यादा प्रचलन हो गया है दिन-रत स्टूडेंट मोबाइल पर बात करते देखे जा सकते है प्रति माह सैकड़ो रुपये का रिचार्ज कराना और महंगे मोबाइल वे कहा से खरीद पाते है अभिभावक सब कुछ जानते हुए भी खामोश रहते है विडम्बना की बात है। मोबाइल से उनके पढाई पर तो असर पड़ ही रहा है साथ में इसका शरीर और मन पर भी बुरा असर पड़ता है जैसे की कोन्सनट्रेसन की कमी बात याद न रख पाना,शब्द का भूल जाना,कही फोकस न कर पाना,अपनी प्रथमिकताये तय न कर पाना,कान के पर्दे पर असर पड़ना और भी दुस्प्रभाव हो सकते है।