जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से श्याम सुन्दर वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कस्तूरवा गाँधी आवासीय विधालय में 11वी कक्षा के छात्रो को अब तक पुस्तक नहीं दिया गया है।जिससे उन छात्रो को पढाई करने में कठिनाई हो रही है। अत:इस समस्या पर जाँच कर छात्रो को पुस्तक दिया जाए।