बोकारो,बेरमो से नेहा भट्ट मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए न की उन्हें बेकार समझ कर नजरंदाज कर दे। वो आधार है हमारे समाज का। वही है जो हमें हमारे समाज,संस्कृति और और अच्छे बुरे के बारे में बताते है। आज भी उनके बिना हमारा समाज नही चल सकता है।