गिरिडीह से नागेश्वर प्रसाद वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ग्राम लेदा में 1925 से टीआरपी उच्च विद्यालय की हालत बया कर रहे है इस विद्यालय में चार पंचायतो के बच्चे पढने आते है कमरे मात्र चार है ,और बच्चे 400-450 के आस-पास है स्कुल में एक प्रधानाध्यापक है और दो शिक्षक कार्यरत है,विषयवार शिक्षक की कमी है जिसके कारण पढाई बाधित होती है अत:सरकार से निवेदन किया है की इस स्कूल की समस्याओ को देखते हुए इसमें सभी सुविधाए उपलब्ध कराये।