जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोक गायक तथा कवी बिमल शाहबादी जी से बाल विवाह पर चर्चा की। श्री शाहबादी जी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है,इसमें छोटे लड़के लडकियो का विवाह कर देने से उनके होने वाले बच्चो में कुपोषण की सम्भावना बनी रहती है,जिसके कारण देश को बहुत हानि होती है। श्री शाहबादी जी ने बाल विवाह पर एक लोक गीत भी प्रस्तुत किया।