जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक वरिष्ट पत्रकार बिरेंदर झा जी से बाल विवाह पर चर्चा की और जानना चाहा की इसके क्या कुप्रभाव हैं? उन्होने बताया कि इसके कारण बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है और बहुत बार बच्चे के अंग विकसित नहीं हो पाते हैं,जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।
