जिला दुमका से हरिराम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय के सामने एक सड़क है उसे साइलेंट जोन बनाया गया है। उस सड़क पर 30 कि.मि. से अधिक की रफ़्तार से गाड़ी चलाना और हार्न बजाना मना है। जिस समय छात्रो की कक्षाएं आरम्भ होती हैं उस समय सिवाय हार्न के कुछ भी सुनाई नहीं देता,इस कारण हमारा ध्यान शिक्षा से हट जाता है। अतः जिला प्रशासन से उनकी दरख्वास्त है कि इसे रोकने के लिए कुछ करें।
