जिला दुमका से शलेन्द्र सिन्हा साथ महिलाओ ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जितिया का वर्त बच्चो की सलामती के लिए किया जाता है.जिसमे बिना पानी और भोजन के रहते है.तथा शाम में पूजा करते है.इस वर्त में केला,सेब,सरीफा प्रसाद के रूप में चढाते है.और भगवान से बच्चो की सलामती की कामना करते है.
