शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की शिकारीपाडा में मिसन में 146 वर्ष पुराना पत्थर को फिर से स्थापित किया गया.शिकारीपाड़ा,बेंदागाड़िया मिसन परिसर में इसाई समहू ने अवेंजर पत्थर को डेनमार्क के रहने वाले हंसपिटर ने 26 सितम्बर,1967 को इस पत्थर की स्थापना की थी और आज 27 सितम्बर को इसकी पुनर्स्थापना की गयी इस मौके पे गिरजाघर में शनि के लिए प्राथना की गयी और बाइबल के वचनों की याद दिलाई गयी.