जिला दुमका से शैलेंदर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सीनिअर एडवोकेट चतुर्भुज नारायण मिश्रा जी से बात की और जानना चाहा कि बाल विवाह के कारण क्या क्या खामिया हो सकती हैं। श्री मिश्रा जी ने बताया कि बाल विवाह हमारे समाज के लिए एक कलंक की तरह है। हलाकि उच्च समाज में इसका प्रचलन बंद हो गया है, पर छोटे गांवो में आज भी इसका प्रचलन सामान्य है। बाल विवाह को रोकने के लिए हमें जागरूक होना होगा।
