जिला दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड से सलेन्द्र सिन्हा साथ संभु नाथ सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की शिकारीपाड़ा विध्यालय में खेल स्तर का आयोजन हो रहा है। आज कबड्डी लड़कियों के प्रतिस्पर्धा में कस्तूरबा गाँधी उच्च विद्यालय ने सरायदाहा विद्यालय को हराया।बालीबोल में कस्तूरबा गाँधी उच्च विद्यालय को शिकारीपाड़ा उच्च विद्यालय की टीम ने हराया।इस वर्ष जिला स्तर खेल के कराये जाने की योजना किया जा रहा है.