रमेश महतो ने महोदा,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज जितिया पर्व का संजोत है। कल इस पर्व का अंतिम दिन है जिसमे पूरे दिन उपवास रखना पड़ता है. इस पर्व में महिलाएं अपने बच्चो के लिए उपवास रख उनके सुख की कामना करती है