दुमका से भीम राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि बाल विवाह को रोका जाना चाहिए इससे बच्चो का भविष्य ख़राब हो रहा है। बाल विवाह से शारीरिक रोग और बहुत से तकलीफो का सामना करना पड़ता है। अतः सभी को इस्पे ध्यान देना चाहिए और सही उम्र में शादी करना चाहिए।
