दुमका से सचिदानंद जी की बात खोखो खिलाड़ी सीताराम जी से हुई जिनकी हालत दैनीय है। ये आदिम जनजाति के अंतर्गत आते हैं, माननीय मुख्य मंत्री के आश्वासन के तहत इन्होने सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक इनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाय गए हैं।