जिला दुमका से डॉ.आर्यन मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह एक समाजिक समस्या है एक अपराध है.इससे लडको-लडकियो के स्वास्थ पर असर पड़ता है.लेकिन आज भी यह यह समाज में प्रथा के रूप में किया जाता है.अत:कानून के साथ साथ समाज को भी इसे रोकना चाहिए।
