दुमका से सिंघानी कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बाल विवाह हमारे समाज कि खतरनाक कुरीतिया है ये डिस्ट्रिक्ट कोरडीनेटर है और लडकियों के स्कुल कि इंचार्ज भी है और अपने आस-पास कि गतिविधियों से प्रभावित होकर कहती है कि यह सामाजिक जागरूकता कि कमी के कारन हो रहा है,कम उम्र में शादी करने से असमय माँ बन जाती है और प्रसव के दौरान मृत्यु भी हो जाती है अत: इस समस्या के लिये हम लोगों को मोलकर प्रयास करना होगा.