जिला धनबाद से फरकेशवर महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बाघमारा में घोराठी पंचायत एवं चेता पंचायत के बीचो बीच घोराठी से लेकर खेरबेड़ा तक वृक्षा रोपण कार्यक्रम हुआ उसमे से पूर्व में झारखण्ड मोबाईल वाणी में प्रसारण होने के बाद वन विभाग प्रमंडल के DFO सतीश चन्द्र राय के द्वारा लगभग 1200 गेबियन लगाकर हाइब्रिड वृक्ष लगाया जा रहा है,लगभग 5 किलोमीटर तक सड़क के दोनो तरफ वृक्ष लगाया जा रहा है उसमे झारखण्ड मोबाईल वाणी का योगदान सराहनीय है। इसी तरह आप भी जुड़े मोबाइल वाणी के साथ और मिस्ड कॉल दे निशुल्क 08800097458 पर।