जिला गिरिडीह से रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की लेदा पंचायत अंतर्गत एक ऐसे सामुदिक लोग है जो अपने बच्चो की शादी 15वर्ष के उम्र से पहले ही कर देते है.उनलोगो से पूछने पर बताते है की हमारे यहां शिक्षा की वेवस्था नहीं है.अगर वे बाहर पढ़ने जाते है.और वहां की संस्कृति के अनुसार कुछ गलत करती है तो समाज में बदनामी फैल जाएगी।जिसके कर्ण बाल विवाह करते है.