रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह,गिरिडीह प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के समबन्ध में कहते है कि वे दिनाक 12.9.2013 को बजतो पंचायत गए थे. वहा पर देखा कि किसन महतो अपने लड़के का विवाह 14 वर्ष में कार दिया और लड़की कि उम्र पूछने पर पता चला कि लड़की कि उम्र मात्र 12 वर्ष है किसन से पुछा कि बाल विवाह क्यों किया तो किसन जी कहते है कि उन्हें अपनी लड़की का विवाह करना था और दहेज़ कि मांग ज्यादा होने पर बाल विवाह कर दिया.
