जिला गिरिडीह से अंशु कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की पर्यावरण दो शब्दो को जोड़ कर बनता है.और यह हमें चारो और से घेरा हुवा है.आज हमारा पर्यावरण बहुत ही बुरी तरह से प्रदूषित हो गया है.जिसके कारन अनेक समस्या उत्पन्न हो गई है.प्रदुषण को रोकने के लिए कारखानो को शहर से दूर बनाया जाए.साथ ही अधिक से अधिक पेड लगाए और पर्यावरण को बचाए।
