जिला बोकारो के गोमिया प्रखंड से रजत कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल-विवाह अर्थात नाबालिक विवाह है.जो भी बाल विवाह करते है वे कानून के दोसी माने जाते है.यह समस्या अधिकांस ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा होता है.वे अशिक्षा के कारण छोटे उम्र में अपने बच्चो की शादी कर देते है.अत:सभी झारखण्ड वासियो से अनुरोध है की वे अपने बच्चो की शादी सही उम्र में करे.