हजारीबग: दीपक कुमार सिंह ने सदर हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार ने हर घर को को शौचालय देने की योजना बने गई लेकिन वह आज कागजो पर ही चरितार्थ हो रहा है. वे कहते है ग्रामीण क्षेत्रों में यौन हिंसा होने के पीछे एक यह भी कारन है. साथ ही खुले शौच करने से अनेकों बीमारियों का जन्म होता है.