बोकारो से आशीष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि आजकल राज्य में हिंसा का माहोल ज्यादा हो गया है आये दिन खून-खराबे और दिन-दहाड़े चोरी-डकैती होती रहती है और सरकार तथा प्रशासन कुछ भी नहीं कर पा रही है राज्य मर अराजकता और अस्थिरता का महो ल है इसे जल्द-जल्द दूर किया जाये.