फर्केस्वर महतो धनबाद ,तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड को विकसित राज्य के साथ कदम ताल मिला कार चलने के लिये जरुरी है कि झारखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा मिले. पहाड़ी क्षेत्र और आदिवासी बहुल होने के साथ-साथ खनिज सम्पंदा से भरपूर होते हुए भी राज्य का आज तक जितना विकास होना चाहिये नहीं हुआ है अत: राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिये सभी को मिलकर आन्दोलन करने कि जरुरत है.
