जिला हजारीबाघ के पदमा प्रखंड से धंनजय कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की आज हमारा समाज गांव तथा देश विकास की और काफी अग्रसर है.परन्तु अभी भी कुछ बुराइयां छिपा हुवा है.उनमे से बाल विवाह एक है.आज बाल विवाह के कारन ही महिलाए अपने जिवन में आनंद नहीं ले पाती है.जिसके कारन उन्हें काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है.बाल विवाह उसी क्षेत्र में होता है जहां गरीबी तथा अशिक्षित लोग होते है.अत:सरकार जो बाल विवाह कानून बनाई है.उसे शक्ति से लागू करे.