हजारीबाग: निशा कुमारी ने सरुनीकला हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि किसी भी माता-पिता को अपनी बेटियो की शादी कम उम्र में नही करनी चाहिए। बाल विवाह से कई समस्याएं उत्पन्न होती है जैसे लड़कियां पढ़ नही पाती है, वे हमेशा बीमार रहती हैं.कम उम्र में माँ बनने से बच्चे भी कमजोर होते है.अत: वे सभी माता-पिता से अपील करती है की बाल विवाह न करें।