जिला हजारीबाघ के सादर से महेश प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की देश के इतने बड़े गुरु आसाराम बापु जिन्होने अपने ही आश्रम की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है.जो सत्य है.और उनकी सजा फांसी होनी चाहिए।दूसरी ओर उन्होने बताया की यदि यह इल्जाम झूठा है.तो ऐसा इल्जाम किसी पर नहीं लगाना चाहिए।क्योकि इससे किसी भी व्यक्ति के छवी को भी नुकशान पहुचता है.