रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह पंचायत लेदा ग्राम गादी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की लेदा पंचायत में टीआरपि उच्च विद्यालय है जिसकी स्थिथि काफी ख़राब है और मात्र 3 सरकारी शिक्षक के भरोसे स्कुल चल रहा है स्कूल में कुल 600 बच्चे पढ़ते है लडकियो को संख्या 300 है और लडको की संख्या भी 300 है कमरे भी काफी कम है मात्र 3 कमरो में पढाई होती है 8 क्लास के बच्चे बरामदा में बैठते है और कक्षा 9 और 10 के बच्चे कमरा नंबर 2 में बैठते है ऑफिस कमरा नंबर 1 में चलता है अत: 25 वर्ष पहले जिस अवस्था में स्कुल का उद्घाटन किया गया था आज भी स्कुल वैसी ही स्थिती में है सरकार की नजर और सहायता से यह स्कुल आज भी वंचित है.