जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से कमरुल अंसारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.कि 95%लोग जानते है.की बाल विवाह एक क़ानूनी अपराध है. लोगो में जागरूकता बनाए रखने का कार्य झारखण्ड सरकार को करना चाहिए।क्योकि गांवो में अकसर देखा जाता है.की लोग अपने बच्चो का बाल विवाह करते है.उन्हें लगता है की वे अपने बेटियो की शादी करके मुक्त हो गाए.इसमें जो कानून बनाया गया है.और उसके विरोध में लोग बाल विवाह करते है.तो इसके लिए करवाई करके इस अपराध को रोकना चाहिए।
