मोहम्मद शहाबुद्दीन देवघर,जसीडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की 1971 से उर्दू प्राथमिक विध्यालय घाघी के नाम से चलता है और लगातार 10-12 वर्ष तक जो उर्दू शिक्षक कार्यरत थे उन्हें सरकार के द्वारा स्थानान्तरित कर देने के बाद आज तक इस स्कुल में कोई उर्दू शिक्षक को नहीं भेजा गया है इस कारण स्कूल में उर्दू की पढाई नहीं हो रही है इससे बच्चे अपनी माद्री भाषा से वंचित रह जायेगे। अत: जल्द से जल्द इस स्कुल में उर्दू शिक्षक को नियुक्त जाये।