बोकारो: जे.एम.रंगीला में नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह के बिरनी पंचायत स्थित बरवाडीह निवासी गोविन्द साहू के पुत्र वर्षीय नागेश्वर साहू की मृत्यु कुआ में डूबने के कारण हो गया.उन्होने बताया कि उसे मानशिक रोग का शिकायत था वह से लोगो से कटे-कटे रहता था और उसका इलाज रांची से चल रहा था. इस घटना के पता चलने के बाद नावाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का अंतिम परिक्षण के लिए बोकारो भेज दिया गया.
