बोकारो: जे.एम.रंगीला नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गोमिया प्रखंड के माँ काम्प्लेक्स में स्थित शिक्षा एकाडमिक स्टडी सर्किल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान सूबे के नगर विकास एवं उत्पाद मंत्री जे.पी पटेल ने कहा कि नागरिक विकास उत्पाद व मद निषेद विभाग में काफी पद खली है जिसे भरने का काम किया जायेगा। साथ छात्रों को शुभकामनाए दी इस दौरान कई गनीमानी लोग उपस्थित थे.