भगवन दास प्रसाद बोकारो गोमिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे हैं की दिनांक १९ अगस्त को शिक्षा मंत्री गीता श्री का आगमन हो रहा है जहाँ वो तारानारी में कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का उद्घाटन करेगी एवं जनता को संबोधित करेगी। इस मौके पर जनता की माग हैं की इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा की वयवस्था नहीं हैं जिसे उपलब्ध करवाई जाये एवं परा शिक्शो को स्थाई की जाये एवं इस सम्बन्ध में एक गीत प्रस्तुत किया हैं.