मधु रानी बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो को आजादी की शुभकामना देते हुए इसका महत्व बताते हुए कहती हैं की हमारे देश के वीरो ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध २०० वर्षो तक लड़कर आज के ही दिन आजादी हासिल की थी जिसके लिए कई वीरो ने बलिदान दिया। यह बात अंग्रेजी शासन जंथी थी की अगर क्रांतिकारियो को नहीं रोक गया तो उन्हें भारत छोड़ना पड़ेगा जिसके लिए कई तरह की दमनकारी निति अपने जिसमे जलियावालाबाग कांड महत्वपूर्ण हैं जिसमे हजारो लोगो की जान गई पर हमारे वीर रुके नहीं और इसके फलस्वरूप हमें १५ अगस्त १९४७ को आजादी मिली।
