उमेश उज्जागर बोकारो नवाडीह के पंचायत उप्परघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं की कन्च्किरो पंचायत के पिलपिला मोड़ से कटहलडीह बस्ती तक की सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर हैं जिस कारन ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं जिस पर विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं हैं जिसके लिए आज लोगो ने विरोध प्रदशन किया और मांग किया की जल्द से जल्द सड़क की स्थिति में सुधर किया जाये।
