रणधीर कुमार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पर्यावरण सम्बन्धी अपनी बातो को रखते हुए कहते हैं की आज पर्यावरण असतुलन का प्रमुख कारन वनों की कटाई हैं जिस कारन पर्यावरण में असंतुलन की स्थिति पैदा हो गए हैं जिस तरफ किन्ही लोगो का भी ध्यान हैं हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वे लोगो से अपील करते हैं की पदों को न काटे ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित बना रहे.
