धनबाद:रूपक महतो खेराबेड़ा तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर हान्थियो के जंगलो से गाँव की ओर कुच किए जाने पर कहते हैं कि हान्थियाँ जिस तरह से समय-समय पर गाँवो में घुस आते हैं इसके पीछे खुद कंहीं न कहीं मनुष्य ही जिम्मेदार हैं. आज जंगलो की अँधा-धुंध कटाई की जा रही है.जिन पेड़ो की टहनियो जैसे पीपल फुटकल आदि से उनका पसंदीदा आहार होता है वह नही मिल पता है. यही वजह है कि वे घुस आते हैं.
