बोकारो नवाडीह से वासुदेव तुरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे हैं की कार्यपानी में ट्रको को काटा करने के लिए रास्ते में खड़ी करदी जाती हैं जिससे गुन्जराडीह सहित कई गावो में आने जाने वाले आम जानो को परेशानी का सामना करना पड़ता है जो एक विवादित मुद्दा भी बन सकता हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बोकारो के उपायुक्त से आग्रह करते हैं की इस सम्बन्ध में पहल करे एवं ट्रको को लाइन में खड़ा करने एवं काटा कराने की कोशिश करे जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.
